Press ESC to close

Unienzyme Tablet Uses in Hindi

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको Unienzyme Tablet Uses in Hindi से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने वाले हैं। आपको बता दूं कि यह एक ऐसा आहार पूरक है जिसका इस्तेमाल पेट की गैस, अपचन और हैंग ओवर को खत्म करने के लिए मुख्य तौर पर किया जाता है। इसलिए यदि आप भी Unienzyme Tablet Uses in Hindi से संबंधित सभी जानकारियों को हासिल करना चाहते हैं, तो उसके लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने की कृपा करें।

Unienzyme Tablet का इस्तेमाल ?

Unienzyme Tablet के इस्तेमाल के बारे में जानने से पहले आपको इसके कंपोझीशन के बारे में पता होना भी काफी महत्वपूर्ण होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों तो आपको बता दूं कि इससे ही हमें Unienzyme Tablet के उपयोग से संबंधित जानकारी प्राप्त हो पाएगी।

मुख्य रूप से Unienzyme Tablet तीन सक्रिय सामग्रियों या सिमटम से बना है जिनमें निम्न चीजे शामिल है। जो कि इस प्रकार है :-

1) फंगल डायस्टेस :-

जानकारी के मुताबिक, 100 mg यह कार्बोहाइड्रेट को नष्ट करने में सहायता करता है और व्यक्ति ने जो भी खाना खाया है ये उसे पचाने में भी काफी सहायता करता है।

2) चारकोल :-

75 mg सक्रिय चारकोल किसी भी व्यक्ति के पेट में अवांछित पदार्थों को बांधने में सहायता करता है और यह सुनिश्चित करने में भी काफी सहायता करता है कि वे व्यक्ति के बॉडी से बाहर निकल गया है।

3) पापेन :-

एक रिसर्च से पता चला है कि 60 mg पापेन एक ऐसा एंजाइम है जो कि पपीते के फल से बाहर निकाला जाता है और ये व्यक्ति के पेट को सही रखने में भी काफी मददगार सिद्ध होता है।

यह भी पढ़ें:-

कब्ज जैसी गंभीर समस्या में Unienzyme Tablet के फायदे ?

यदि किसी व्यक्ति को कब्ज जैसी गंभीर समस्या होती है, तो उन्हें Unienzyme Tablet का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यह टेबलेट एक ऐसा पापेन है जिसे पपीते के फल से बाहर निकाला जाता है जो कि कब्ज, सूजन जैसे गंभीर समस्याओं में लाभकारी सिद्ध होते हैं। गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल शिथिलता वाले व्यक्तियों में Unienzyme tablet के फायदे भी ज्यादे होते हैं।

पेट दर्द जैसे गंभीर समस्याओं में Unienzyme Tablet के फायदे ?

यदि आपको भी हमेशा पेट दर्द जैसे गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ता है या फिर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए आपको Unienzyme tablet का इस्तेमाल करना चाहिए। डॉक्टर्स की माने तो Unienzyme tablet में Activated Charcoal पाया जाता है जो कि हमारे पेट में उखड़े गंभीर हालत से हमें छुटकारा दिलाने में काफी मददगार साबित होते हैं।

जानकारी के मुताबिक, सक्रिय चारकोल दस्त जैसी गंभीर रोगों के ट्रीटमेंट में काफी मददगार सिद्ध होता है। इसलिए यदि आपको भी दस्त जैसी गंभीर समस्या है, तो आप इस टेबलेट का इस्तेमाल कर इस रोग से निजात पा सकते हैं।

Acidity जैसे कष्ट से निजात दिलाने में Unienzyme Tablet के फायदे ?

आमतौर पर आज के समय में ज्यादातर लोगों में एसिडिटी जैसी समस्याएं देखे जाते हैं यदि आपको भी एसिडिटी जैसी समस्या है और आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Unienzyme Tablet का सेवन करना चाहिए जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है।

पेट के गैस के ट्रीटमेंट में Unienzyme Tablet के लाभ ?

यदि किसी व्यक्ति को अपने पेट में ऐठन जैसी महसूस होती है या फिर उसे ऐसा महसूस होता है कि उसके पेट में गैस बन रहा है, तो उन्हें जल्द से जल्द इस टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा टेबलेट है जिसके इस्तेमाल से आपके पेट के गैस या ऐठन जैसी समस्याएं जल्द से जल्द दूर हो जाती हैं। अगर आप खाना खाने के पश्चात मौखिक रूप से सक्रिय चारकोल का भोग करते हैं, तो आपके पेट में गैस की समस्या नही होगी।

हैंग ओवर को नष्ट करने में Unienzyme Tablet के फायदे ?

आम तौर पर यदि कोई व्यक्ति अल्कोहल का सेवन करता है, तो उसे हैंगओवर की समस्या होनी काफी आम बात मानी जाती है। लेकिन जब व्यक्ति सुबह उठता है, तो उसके सर में दर्द, उल्टी या फिर मन मचलना जैसी समस्याएं नजर आने लगती हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आप इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यदि आप Unienzyme tablet का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके सिर दर्द, उल्टी या फिर मन मचलना जैसी गंभीर समस्याओं से राहत मिल जाती है।

जहर जैसी समस्या में Unienzyme Tablet के फायदे ?

आम तौर पर कई बार हम देख देखते हैं कि कोई जहर खा कर अपनी जान लेनी की कोशिश करता है लेकिन जब उसे अस्पताल ले जाया जाता है तो उस व्यक्ति की इसी Unienzyme tablet से उसका इलाज किया जाता है। Unienzyme tablet में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो कि पेट के विष यानी कि जहर को बाहर निकालने में काफी मददगार साबित होते हैं।

Unienzyme Tablet को इन दवाओं के साथ कभी न लें ?

Unienzyme tablet uses in Hindi के आगे के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे दवाइयों के नाम बताने वाले हैं जिसे आपको Unienzyme tablet के साथ नहीं लेना चाहिए।

  • Topical Thimerosal
  • Acetaminophen
  • Topical Acarbose
  • Silver sulfadiazine
  • Theophylline
  • Sorb
  • Miglitol
  • antidepressants
  • Digoxin
  • Silva

धन्यवाद | मैं आशा करता हूँ Unienzyme Tablet uses in Hindi पर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *